संवाद संशोधन पर जताई खुशी

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के चंदन नगर स्थित आवास पर हुई।इस बैठक में भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान करने एवं उपहास उड़ानें वाली फिल्म थैंक गॉड को फिल्म सेंसर बोर्ड द्वारा रिलीज होने के लिए प्रमाण पत्र न दिये जाने की वजह से फिल्म के निर्माता द्वारा आपत्तिजनक दृश्य हटाये जाने और डायलॉग में संशोधन किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।
महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह संगठन की जीत है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के विरोध में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय के आह्वान पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसके दबाव के चलते सेंसर बोर्ड और फिल्म निर्माताओं को इस फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने और डायलॉग में संशोधन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि जनपद में भी महासभा ने इस सवाल पर सरजू पांडे पार्क में धरना देने, अभिनेता अजय देवगन का पुतला दहन करने, राष्ट्रपति के नाम से संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपने के साथ साथ शहर कोतवाली में फिल्म के निर्माता निर्देशक और अभिनेता के खिलाफ तहरीर देने का काम किया गया था। उन्होंने कहा कि इस सवाल पर अपनी एकता और ताकत का प्रदर्शन करने के लिए कायस्थ समाज को बधाई देते हुए कहा कि अगर समाज में एकता बनीं रही तो कोई भी ताकत हमारे भगवान श्री चित्रगुप्त जी के साथ साथ समाज के किसी भी महापुरुष का अपमान करने का दुस्साहस नहीं कर सकेगा । उन्होंने कहा कि हमारा समाज किसी भी मायने में कमजोर नहीं है,लोग हमारी उदारता को हमारी कमजोरी समझ लेते हैं बस फर्क इतना है कि हम संविधान और कानून की हद में रहना चाहते हैं। संविधान की अवहेलना और कानून का उल्लघंन हमारे खून में नहीं।
इस बैठक में मुख्य रूप से मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, गुलाब लाल श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र गौड़,चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, अरुण सहाय,अमर सिंह राठौर, राजेश श्रीवास्तव, परमानन्द श्रीवास्तव,अनुराग श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, पियूष श्रीवास्तव,कमल प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ सुधीर श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *