गाजीपुर। लंबे समय तक कर्मचारियों के आंदोलनरत रहने के कारण गुरुवार से विकास भवन के शौचालयों के मरम्मत का कार्य शुरु हुआ। विकास भवन में शौचालय की मरम्मत को लेकर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता के निर्देश के क्रम में जिला विकास अधिकारी राजेश यादव की अध्यक्षता में विकास भवन के समस्त अधिकारी व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के साथ बैठक हुई। जिसमें विकास भवन की सोसाइटी का गठन करने पर विचार विमर्श किया गया व विकास भवन में स्थित शौचालय की मरम्मत को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।विगत कई वर्षों से विकास भवन के शौचालयों के मरम्मत को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा 2019 में दो दिवसीय सत्याग्रह किया गया था। जिसके उपरांत जिला विकास अधिकारी के लिखित आश्वासन पर सत्याग्रह समाप्त किया गया था,किंतु कई माह बीत जाने के बाद भी मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया।इसके फलस्वरूप राज्य कर्मचारी संयुक्त पारिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गत 30 सितंबर को एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आर्यका आखौरी से मिला और विकास भवन के शौचालयों दुर्व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी को मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया था। इसके लिए विकास भवन में बैठक आहूत किया गया था और बैठक की समाप्ति के बाद विकास भवन के शौचालय की मरम्मत का कार्य की शुरुआत किया गया l
बैठक में जिला बेसिक अधिकारी वित्त एवं लेखा , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत, मत्स्य अधिकारी, शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक, वित्त एवं लेखा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सारे अधिकारी उपस्थित रहे l
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …