गाजीपुर। रेपसीड सरसों अनुसंधान के आईसीएआर-निदेशालय
और कृषि विज्ञान संकाय पीजी कालेज की ओर से मंगलवार को कृषि विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकों की मौजूदगी में प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पांडेय और चीफ प्रॉक्टर डा. डीके सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि
रेपसीड सरसों अनुसंधान के आईसीएआर-निदेशालय की ओर से शोध के लिए (अंगीकृत गांवों) के सभी कृषकों को प्रशिक्षण और कृषि किट का वितरण प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पांडेय और कृषि विज्ञान संकाय के समस्त कृषि वैज्ञानिकों की उपस्थिति में बारह अक्टूबर सुबह 11 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा ।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी तथा कृषि प्रसार विभाग,कृषि संकाय,पीजी कालेज के संयुक्त तत्ववधान में जनपद में तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रारंभिक चरण में प्रदर्शन शिक्षा, शोध और प्रसार को बढ़ावा देने हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया।
प्राचार्य डा.राघवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि यह प्रोजेक्ट महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से किसानों की आय दोगुनी करने का आह्वान किया था। यह उस दिशा में लिया गया एक कारगर कदम है। पीजी कॉलेज,काशी हिंदू विश्वविद्यालय के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करेगा।
12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर कृषि विज्ञान संकाय के कृषि प्रसार विभाग की ओर से जरूरी तैयारियां की जा रही है।विभागध्यक्ष एसके शुक्ला ने बताया कि सभी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आमंत्रित हैं।