तय समय में पूर्ण करें निर्माण

गाजीपुर ।  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास भवन स्थित निर्माणाधीन ऑडिटोरियम एवं मेडिकल कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ऑडिटोरियम में बनाये गये बीम एवं दीवाल का लेवल सही नहीं होने पर कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में सही कराने तथा मेडिकल कालेज में लेक्चर हाल एवं अन्य दीवालों पर शीलन लगे होने तथा ब्वायज हास्टल में साफ-सफाई का अभाव, गन्दे पड़े वाटर कूलर एवं हॉस्टल के भवन पर लिफ्ट के लिए छोड़े गये स्थान को खुले अवस्था में देखकर प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाई तथा एक सप्ताह में दीवालों के शीलन एवं लिफ्ट वाले स्थान को आज सायं तक पैक कराने एवं शौचालयों की साफ-सफाई का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिले की दो बड़ी निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सबसे पहले निर्माणाधीन आडिटोरियम हाल पहुंची वहां उन्होने कार्यदायी संस्था से परियोजना के प्रारम्भ होने की अवधि, बजट आवंटन, एवं परियोजना के पूर्ण होने की अवधि तथा कार्याें मे प्रयोग होने वाले मैटेरियल्स  की जानकारी ली तथा नक्शा के माध्यम से निर्माण कार्य को देखा। निरीक्षण के दौरान ऑडिटोरियम निर्माण में बनाये गये बीम एंव दीवाल का लेवल सही नहीं होने पर कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए बीम एवं दिवाल का लेवल एक सप्ताह में सही कराने का निर्देेश दिया। उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण में प्रयोग होने वाले मैटेरियल्स की जॉच सरकारी लैब में ही कराया जाये तथा निर्माण में गुणवत्तापूर्ण मैटेरियल्स का प्रयोग किया जाये इसमे किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होने कार्यदायी संस्था के अधिकारी से मजदूरो की संख्या बढाते हुए 31 जनवरी 2023 तक प्रत्येक दशा में आडिटोरियम पूर्ण कर हैण्डओवर करने का  निर्देश दिया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज पहुचकर टीचिंग हॉल, गर्ल्स/ब्वायज हॉस्टल, डाईनिंग हाल का निरीक्षण किया तथा उपस्थित छात्र-छात्रओं से रूबरू होकर उनसे परिचय प्राप्त किया तथा उनसे शिक्षण कार्य तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली।  मेडिकल कालेज में लेक्चर हाल एवं एकेडमिक कक्ष की दीवालों पर शीलन होने का कारण पूछा  तथा हास्टल में लिफ्ट हेतु बनाये गये स्थान जो खुले अवस्था में थे, जो सुरक्षा के दृष्टिगत सही नहीं थे। उसे शाम तक बन्द कराते हुए अवगत कराने तथा दीवालों के शीलन को एक सप्ताह में सही कराने तथा हास्टल में लिफ्ट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया। जिलाधिकारी ने गर्ल्स एवं ब्वायज हास्टल में निर्माण कार्य की धीमी प्रगति देख मजदूरों की संख्या बढाकर दिसम्बर तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मेडिकल कालेज परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास  अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण , प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज प्रो. आनन्द मिश्र एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *