पंजाब की संस्कृति को मनाया त्यौहार की तरह

गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर “सेवा पखवाड़ा” के दसवें दिन सोमवार को “विविधता में एकता” कार्यक्रम का आयोजन में भारत के पंजाब प्रांत के विशेषताओं,रहन सहन,वाणी विचार,वेश भूषा, सभ्यता संस्कृति की राष्ट्रीय समरसता की भावना से सराबोर गुरूकृपा मैरिज हाल में त्योहार स्वरूप जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरदार दर्शन सिंह ने पंजाब प्रांत तथा सिख सभ्यता से अवगत कराते हुए कहा कि जब जब भारत के उपर आक्रांताओं ने यहाँ की विशेषता,सभ्यता संस्कृति पर आक्रमण करने की कोशिश किया तब तब यहाँ के लोगों ने उसे मुहंतोड़ जबाब देने का काम किया।साहस और शौर्य के साथ अन्य तमाम बलिदान की गाथाओं से राष्ट्र धर्म की रक्षा की चर्चा करते हुए उन्होंने गुरु गोविंद सिंह सहित सभी सिख गुरुओं के शौर्य की चर्चा किया।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि एक देश में भिन्न भिन्न वातावरण, अलग अलग परिधान, रहन सहन के बावजूद राष्ट्रीय एकता और अखंडता के सवाल पर पूरा राष्ट्र एक है।यह हमारे लिए गौरव और गर्व की बात है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम समाज में आपसी एकता,अखंडता और सौहार्द का मजबूत संदेश है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, बृजेन्द्र राय,सुनिल सिंह,रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय,सरदार त्रिलोचन सिंह,सरदार दलजीत सिंह, अवधेश राजभर, सुरेश बिंद,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,गुलाम कादिर राईनी,साधना राय,संतोष जायसवाल,राजीव कुमार सिंह,कार्तिक गुप्ता,विजय कुमार राय,अभिनव सिंह,प्रमोद राय,अर्जुन सेठ,गुड्डू केशरी, दीलिप गुप्ता,प्रिती गुप्ता, शनि चौरसिया, गर्वजीत सिंह,हर्षित सिंह,प्रमोद अग्रवाल,अजीत सिंह,सुनिता सिंह आदि उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *