वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक

गाजीपुर। सरैया गांव के मूल निवासी वरिष्ठ पत्रकार वैभव वर्धन का मंगलवार की सुबह पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया।उनके असामयिक निधन से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी।पीजीआई चंडीगढ़ में करीब डेढ़ साल से उनका इलाज चल रहा था।वैभव ने केवल 48 वर्ष की उम्र में इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया।अत्यंत सरल स्वभाव के वैभव पत्रकारिता जगत में एक बड़े नाम थे और आजतक,इंडिया न्यूज समेत कई बड़े चैनल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में काम कर चुके थे।अपने पीछे वह पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गये हैं।उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जायेगा।
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि देने वालों में अशोक श्रीवास्तव,विनोद कुमार पांडेय,देवव्रत विश्वकर्मा,अभिषेक सिंह,सूर्यवीर सिंह,मोहन तिवारी,अनिल उपाध्याय,आशुतोष त्रिपाठी रविकांत पाण्डेय,विनोद गुप्ता, सुनील सिंह,प्रभाकर सिंह,शशिकांत यादव, प्रदीप शर्मा,अखिलेश यादव,शशिकांत सिंह,विनय सिंह,शशिकांत तिवारी, कमलेश यादव,शिवप्रताप तिवारी,विक्की, बबलू राय, प्रमोद सिन्हा, वेदप्रकाश श्रीवास्तव,प्रमोद यादव,चंद्रमौलि पांडेय, राममनोज त्रिपाठी,आशुतोष पांडेय,शिवेश पांडेय, इन्द्रासन यादव,विवेक चौरसिया, मंजीत चौरसिया, प्रभाकर सिंह, शशिकांत यादव,अभिनव चतुर्वेदी, विशाल पांडेय, अखिलेश यादव, जितेंद्र यादव, विनय यादव, दिनेश प्रजापति, पवन श्रीवास्तव,अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *