भाजपा नेताओं की मौजूदगी में मना मोदी का जन्मदिन

गाजीपुर । सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदार दास मोदी का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ जिला पंचायत सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व राज्य मंत्री डॉ संगीता बलवन्त, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजेन्द्र राय, पूर्व जमानियॉ विधायक सुनिता सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने  प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह कार्यक्रम 17 से 23 सितम्बर तक प्रदर्शनी कार्यक्रम चलेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर बधाई दी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  इस देश की 135 करोड़ देशवासियों के लिए सतत सोचते हैं तथा कार्य को परिणित करते हैं, की किस तरह मैं अपने देश को सजाऊ और संवारू। उन्होने कहा आज हमलोंगो ने जो झांकी देखी है उसमे मोदी जी के बाल्यावस्था काल से ही वे कितने मेहनती, जागरूक तथा कितने निर्भीक थे, जो आज पूरा देश देख रहा है कि किस तरह आतताईयो और आक्रांताओं के खिलाफ डट कर खड़े हैं। जिन्हें भारत ही नही पूरा विश्व नमन का रहा है। ऐसे विश्व व्यापी को सारे लोग पसन्द तथा उनकी सराहना भी कर रहे है। प्रधानमंत्री का जन्म दिवस को आज से 02 अक्टूबर तक पूरे देश में एक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जायेगा। उन्होने कविता के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि ‘‘पथ क्या पथ की कुशलता क्या‘‘ वो पथ क्या पथिक की कुशलता क्या‘‘ जब पथ पर बिखरे फूल न हो‘‘ नाविक की धैर्य परीक्षा क्या‘‘ जब धारा प्रतिकूल न हो‘‘ ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री इस राष्ट्र को सम्भाल रहे उनके धैर्य और उनके कार्यशैली को आज हमलोग नमन कर रहे हैं।
अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह ने युगों युगों के बाद, धरती पर अवतरित भारत भूमि के यशस्वी भाग्य विधाता, देव शिल्पी, भगवान विश्वकर्मा जी के प्रतिनिधि के समान, राष्ट्र शिल्पी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारे देश भारत की चर्चा विदेशों में भी होती है। हमारा देश अब विदेशों को भी सहयोग देता है। जिसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री जी को जाता है। प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘ योजना लाकर नारियों को सम्मान दिया है। पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस की बधाई देते हुए उनके लम्बी उम्र की कामना की। उन्होने कहा कि मोदी जी के आने से हर वर्ग, गॉव , गरीब ,किसान, मजदूर सब आनन्दित तथा गर्व से जीवन व्यतीत कर रहें है। कार्यक्रम में जिलापूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदू ने ‘‘प्रधानमंत्री के कल्पना का भारत‘‘ विषय पर गीत के माध्यम से प्रस्तुति दी जो सराहनीय रहा। आज का कार्यक्रम राष्ट्रगान के पश्चात समाप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम एवं लेखा सहायक सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया।  इस अवसर पर समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नेहरू युवा केन्द्र के वालेंटियर, आमजनमानस उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *