गाजीपुर ।विश्वकर्मा मंदिर रुईमंडी पर विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष जनार्दन शर्मा के नेतृत्व में शिल्प देवता भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव अवसर पर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने सुन्दर कांड का पाठ कर हवन पूजन और आरती करके प्रसाद वितरण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर मंदिर परिसर में केक काटकर उनके दीर्घायु स्वस्थ जीवन की शुभकामना व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित, समाज हित और जनहित में जो कार्य किए हैं वे प्रशंसनीय और अभिनंदनीय हैं।हम लोग उनके स्वस्थ, सफल, लोक मंगलकारी दीर्घ जीवन की कामना करते हैं।
शशिकान्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन राष्ट्र भक्ति और समाज सेवा के साथ त्याग, तपस्या,बलिदान का जीवन्त उदाहरण है ।
यह कार्यक्रम विश्वकर्मा मंदिर परिषद, रूई मंडी में विश्वकर्मा पूजनोत्सव के दिन सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार रामावतार, डॉ गजाधर शर्मा,हरिशंकर शर्मा, हरिओम शर्मा,राजेश विश्वकर्मा, संदीप, अंगद शर्मा, देवेंद्र विश्वकर्मा,अंगद शर्मा, अजय विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा,कमल शर्मा,राजीव शर्मा सहित आदि अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …