पीएम के जन्मदिन पर भाजपाजनो ने किया रिकॉर्ड रक्तदान

गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को 72वें जन्मदिन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा गाजीपुर नगर के वंशीबाजार स्थित अवध पैराडाइज में रक्तदान शिविर आयोजित कर भारी संख्या मे भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। भाजपा संगठन द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़े के प्रथम दिन नगर के अवध पैराडाइज में सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा। पैराडाइज के मीटिंग हाल में लगे सात शैय्याओं पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,जिला प्रभारी अशोक मिश्रा के द्वारा रक्तदान कार्यक्रम शुभारंभ के बाद से 2-30 बजे तक लगातार रक्त दाता जिले के लिए रक्तदान करते रहे। 210 लोगों ने रिकॉर्ड रक्त दान किया।
इससे पहले बहुत दिनों तक भाजपा कार्यकर्ताओं का गाजीपुर में रक्तदान का इतिहास बना रहा था जो मात्र दो दिन पहले टूटा और आज एक बार पुनः सेवा समर्पित राजनीति का प्रत्यक्ष उदाहरण देते हुए भाजपा ने वह स्थान प्राप्त कर लिया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन स्वयं सेवक का रहा है। भारत को विश्व शिखर पर स्थापित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के जन्मदिन अवसर पर समर्पित हो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भाव प्रकट कर भारी संख्या में रक्तदान किया है।
जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे मजबूत और सनातनी सभ्यता के संवाहक नेता हैं। आज पूरा विश्व उनके नेतृत्व का लोहा मान चुका है।
युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत के शक्तिशाली नेतृत्व के प्रति नतमस्तक है और देश लगातार नयी उपलब्धियों की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,पूर्व मंत्री डा संगीता बलवंत,पूर्व विधायक सुनीता सिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय,सरोज कुशवाहा,सुनिल सिंह,ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय,रामनरेश कुशवाहा,विश्व प्रकाश अकेला, डा डीपी सिंह,अच्छे लाल गुप्ता, सुरेश बिंद,योगेश सिंह,किरन सिंह,पूनम मौर्य,सुरेश बिंद,जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा के अलावा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अविनाश सिंह ,विवेकानंद राय, उपाध्यक्ष हर्षित सिंह,अमरनाथ शर्मा,ऋषभ राय,चंदन बिंद,मानवेंद्र सिंह, जिला मंत्री प्रीति गुप्ता,आशीष श्रीवास्तव,जीतेंद्र उपाध्याय,कोषाध्यक्ष आशुतोष राय,शशांक राय ,गौरव ,शिवम , शुभम विश्वकर्मा गोलू आदि का विशेष योगदान रहा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *