गाजीपुर। समाज के कमजोर, गरीब वर्ग के लोगों के लिए प्राथमिकता और पूरे कार्ययोजना के साथ भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है।यह बात शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय छावनी लाइन पर उतर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने राजभर समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि महाराज सुहेलदेव राजभर ने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया और राजभर समाज हमेशा राष्ट्र चिंतन की बात करता है।उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2024 लोकसभा के चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विजय हासिल करेगी।
भाजपा कार्यालय पर मंत्री का स्वागत अभिनन्दन माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुराहू राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो राजेश राजभर,नन्दा राजभर, हंसराज राजभर, मन्नू राजभर, धर्म वीर राजभर, गुडुडू राजभर, चन्दन राजभर, काशी नाथ राजभर, प्रधान मनोज राजभर, संजय राजभर,प्रेमसागर राजभर,इतवारी राजभर, लालसा राजभर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी रघुबर दयाल राजभर तथा संचालन भाजपा जिला महामंत्री अवधेश राजभर ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …