सेवानिवृत्त इंजीनियर ने ली भाजपा की सदस्यता

गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के काशी क्षेत्र महामंत्री जितेंद्र कुमार सोनकर तथा जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार राम के नेतृत्व में पेयजल विभाग के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता बब्बन राम ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।बब्बन राम को नेता द्वय द्वारा भाजपा का पट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गयी ।इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री जितेन्द्र सोनकर ने कहा कि बब्बन राम की संगठन के प्रति निष्ठा का भाव उनके सेवा काल के दौरान लोगों के सम्मान और कार्य मे प्रदर्शित होती रही है और आज इनके पार्टी मे आने से भाजपा गाजीपुर जहाँ मजबूत हुई है। वहीं समाज के नेतृत्व की कड़ी मजबूत हुई है।
बब्बन राम ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाज तथा राष्ट्र के मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यों से आम आदमी की प्रेरणा और अभिरुचि भारतीय जनता पार्टी से लगातार जुड़ रही है।
इससे पहले क्षेत्रीय महामंत्री जितेन्द्र सोनकर ने पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर दलित बस्तियों में सहभोज का आयोजन किया जायेगा तथा जिले के चिन्हित 100 ग्राम पंचायतों में जनसम्पर्क का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र से जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार राम ने सम्मान किया तथा जिला उपाध्यक्ष राजेश पासवान ने अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर रामधीरज शास्त्री, राममूर्ति बांसफोर,पुनवासी राम,कृष्ण कुमार, आनन्द कुमार गौतम, रविन्द्र कुमार,रंजीत कुमार राम भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *