प्रतिमा अनावरण के साथ समझाया शिक्षा का महत्व

गाजीपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित स्व.बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण, परिसर में ही रूद्राक्ष का पौधरोपण, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को योजना से सम्बन्धित टैबलेट, टूलकिट, चेक आदि का वितरण एवं जन सभा को सम्बोधित किया गया।
पीजी कालेज प्रांगण मे आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में शिक्षा की अलख जगाने वाले बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इससे आज मैं अभिभूत हूॅ ।   मुख्यमंत्री ने उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए उन्हे विनम्र श्रद्धान्जलि अर्पित की तथा इसके लिए महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह ने 1957 में गाजीपुर डिग्री कालेज की स्थापना की जो आज पीजी कालेज के रूप में लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं का एक उत्तम शिक्षा का केन्द्र बनकर पूर्वी उप्र में गाजीपुर जनपद के लिए शिक्षा का एक स्तम्भ बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बाबू राजेश्वर सिंह शिक्षा के प्रति अत्यन्त जागरूक एवं चैतन्य रहे एवं शिक्षा के क्षेत्र में उन्होने अभिनव प्रयास किया, यही उनका विरासत के प्रति सच्चा सम्मान है। जनपद गाजीपुर महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली है। यह  भारत का इतिहास बनाने वाला जनपद है। जिस रामराज्य की स्थापना का शंखनाद पूज्य ऋषि मुनियों ने किया था उस परम्परा से जुड़ा हुआ यह जनपद है। उन्होंने कहा कि अपनी विरासत को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में नवनिर्मित मेडिकल कालेज का नाम महर्षि विश्वामित्र के नाम रखा गया है।  कहा कि पूरी दुनिया जब कोरोना महामारी से त्रस्त थी, प्रधानमंत्री ने देश के सामने जीवन व जीविका को बचाने के साथ-साथ अपने देश के नवजवानों के लिए नई राष्ट्रीय  शिक्षा नीति भी लागू की गयी है। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अभिनव प्रयोग का केन्द्र बन सकता है। उन्होंऔने कहा कि भारत दुनिया में सबसे युवा राष्ट्र है और उप्र भारत में सबसे युवा राज्य है। यह युवा अपने प्रतिभा एवं उर्जा से पूरे देश एवं दुनिया को आलोकित करने की क्षमता रखता है। आज इन्हीं युवाओं के लिए कार्य किया जा रहा है जिसमें नये विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थाओं आदि की स्थापना की जा रही है। अभ्युदय योजना के माध्यम से युवाओं को अपने जनपद में ही प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी/कोचिंग की सुविधाएं दी जा रही हैं। ताकि उन्हें कहीं अन्यत्र न जाना पड़े। स्वामी विवेकानन्द तकनीकी सक्षम योजना के माध्यम से प्रदेश मे लगभग 15 लाख नवजवानों को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन उपलव्ध कराया गया है तथा अगले पांच वर्षो में 2 करोड़ नवजवानों को टैबलेट व स्मार्टफोन देकर उन्हें तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया एवं उद्यमियों को स्वतः रोजगार से जोड़ा गया। उन्होने कहा कि सरकार अब एक बड़ी कार्ययोजना को लेकर कार्य कर रही है जिसमे अगले पांच वर्ष के अन्दर जिन परिवारों में कोई रोजगार एवं सरकारी नौकरी नहीं मिल पायी है उनकी मैपिंग की कार्यवाही की जा रही है जिसमें हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है।  उन्होने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे आधुनिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के साथ ही व्यवहारिक शिक्षा पर भी जोर दें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति इस दिशा मे आगे बढने के लिए प्रेरित कर रही है। मुख्यमंत्री ने मंच से ‘कर्मयोगी राजेश्वर बाबू स्मृतियों के वातायन से‘ पुस्तक का विमोचन किया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद बलिया विरेन्द्र सिंह ‘मस्त‘ एवं विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल‘ एंव अपर महाधिवक्ता अजीत प्रताप सिंह ने भी जनसभा को सम्बोधित किया। सांसद मस्त ने कहा कि विगत दिनों विकास खण्ड रेवतीपुर के अठहठा गॉव बाढ के दौरान हुई दुखद नाव दुर्घटना से आहत हूॅ । आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो और लोगों को आवागमन की सुविधा हेतु उस स्थल पर शीघ्र ही पुल के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा शक्तिकरण योजना के अन्तर्गत युवाओ को टैबलेट, उज्जवला योजना के अर्न्तगत चिहिन्त लाभार्थियेां को चुल्हा,पाईप, गैस सिलेण्डर, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न लाभार्थियों को डेमो चेक का वितरण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थियों का टूल किट वितरण, श्रम विभाग की मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजनान्तर्गत चिहिन्त लाभार्थी को एम आई एस बॉण्ड, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के साथ ही दिव्यांगजन एवं शक्तिकरण विभाग के लाभार्थियों को ट्राईसाईकिल, कान की मशीन, स्मार्ट केन, व्हीलचेयर आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष पिछड़ावर्ग आयोग प्रभुनाथ चौहान, जिलाधिकारी एम पी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, अध्यक्ष जिला पंचातय सपना सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल,  पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत, पूर्व विधायक अलका राय, सुनीता सिंह, सुभाष पासी, जिलाध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *