नाव हादसे के सभी शवों का हुआ अंतिम संस्कार

गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहटा ग्राम के ग्रामीणों की बुधवार को नाव दुर्घटना में मृत पिता शिवशंकर गोड़ तथा पुत्र सत्यम सहित सभी सात शवों के पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय के मर्चरी हाउस से 6 शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। एक शव आलिशा यादव का गुरुवार को मिला । रेवतीपुर थाने से पंचनामा की औपचारिकता के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा।पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों की अंत्येष्टि एक साथ हुई।
इस दुखद दुर्घटना पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने मर्चरी हाउस और पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक परिजनों से मिलकर गहरा दुख जताया। कहा कि इस विपदा के घड़ी में भाजपा आप सबके साथ है। विडंबना है विधाता के इस विधा के आगे मानव बेबस,विवश और लाचार है।इस असहनीय दुख की घड़ी में भगवान परिजनों को धैर्य और साहस दे।
मर्चरी और पोस्टमार्टम हाउस पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त के प्रतिनिधि अमन सिंह,महामंत्री ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,अच्छेलाल गुप्ता, किरन सिंह,शशिकान्त शर्मा, अविनाश सिंह,विवेकानंद राय,अजीत सिंह,मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह,रेवतीपुर सेक्टर संयोजक जोगिंदर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *