गाजीपुर।रेवतीपुर थानांतर्गत अठहठा गांव में 31अगस्त को हुई नौका दुर्घटना मे सात लोगों की मौत की खबर पाकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव और सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा ने आज मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया और इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने इस घटना के लिए जिला प्रशासन को दोषी ठहराते हुए जिला प्रशासन से मृतकों के परिजनों को तत्काल पीड़ित परिवार को 25-25लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग किया। उन्होंने कहा कि यदि बड़ी नौका जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराया होता तो यह दुर्घटना नहीं हुई होती।जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि यह हृदय को झकझोर देने वाली घटना है। समाजवादी पार्टी इस घटना पर शोक व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि जनपद कहीं बाढ़ तो कहीं सूखे के चलते पहले से ही दुखी हैं। उस पर इस तरह की घटनाएं मन को और दुखी कर रही है। उन्होंने बाढ़ग्रस्त इलाकों में जिला प्रशासन से और चुस्त दुरुस्त तरीके से कार्य करने और जनता को राहत पहुंचाने की मांग किया ।
उनके साथ मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र यादव पकालू , अजीत यादव, पुष्पेन्द्र यादव,अशोक यादव, चरण यादव, अनिल राय,नौशादखान, मनीष यादव राकेश रावत, सत्येंद्र यादव,सोनू यादव पंकज राम अनिल शुक्ला,,भी मौजूद थे ।
इस घटना में मरे लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर शोक सभा का भी आयोजन किया गया। इस शोक सभा में मृतकों की आत्मा की शांति प्रदान करने एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
इस शोक सभा में मुख्य रूप से पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, निजामुद्दीन खां,अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव, राजेंद्र यादव, सदानंद यादव,रामनगीना यादव, ग्यासुद्दीन अहमद,सुग्गु यादव, रामाशीष यादव,सतिराम यादव, अरविंद यादव, द्वारिका यादव आदि उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …