गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में महासभा के जिला उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के सैदपुर स्थित आवास पर गुरुवार को शोक सभा आयोजित हुई। इस शोक सभा में सैदपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता 91वर्षीय गायत्री प्रसाद श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी ।
महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह तेज तर्रार अधिवक्ता होने के साथ साथ अत्यन्त ही मृदुभाषी और सरल व्यक्तित्व के मालिक थे । अधिवक्ताओं के बीच अत्यंत लोकप्रिय होने के कारण वह लगभग दो दशक तक लगातार सैदपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहें। वह सभी के अत्यंत प्रिय रहे ।उनके निधन से समाज ने अपना एक महान सपूत खो दिया है । उनके निधन से पूरा कायस्थ समाज ही नहीं बल्कि पूरे सैदपुर क्षेत्र के लोग मर्माहत है।
इस शोक सभा में मुख्य रूप से डा.जी एस लाल,पंकज श्रीवास्तव,कृष्ण कन्हैया श्रीवास्तव,नरेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव,कक्कू भैय्या आदि उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …