महामंडलेश्वर के जन्मदिन पर विविध आध्यात्मिक कार्यक्रम

गाजीपुर। अध्यात्म जगत में एक तीर्थस्थल के रूप में स्थापित सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ में 03 सितंबर शनिवार को राधाष्टमी नक्षत्र के अवसर पर 26वें पीठाधीपति महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानीनन्दन यति जी महाराज का शिष्य श्रद्धालुओं द्वारा आस्था और उत्साह के साथ आविर्भाव दिवस (जन्मोत्सव) मनाया जाएगा। इस मौके पर वैदिक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान किया जाएगा।
गौरतलब हो कि सिद्धपीठ के 26वें पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज द्वारा सिद्धपीठ पर अपना 27 वा चतुर्मास महानुष्ठान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रकांड वैदिक विद्वानों द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग भव्य रुद्राभिषेक, उत्तर पूजन, महाआरती कथा प्रवचन का आयोजन चल रहा है, जिसमें लगातार शिष्य श्रद्धालुओं की सहभागिता चल रही है। इस दौरान भाद्रपद शुक्ल अष्टमी (राधाष्टमी) तदनुसार 3 सितंबर शनिवार को सिद्धपीठ पर श्री यति जी महाराज का आविर्भाव दिवस (प्राकट्य उत्सव) शिष्य श्रद्धालुओं द्वारा मनाया जाएगा। जहाँ संत-महात्माओं, कन्या पीजी कालेज की छात्राओं व श्रद्धालुओं की तरफ से गुरु महाराज का अर्चन-वंदन करते हुए उनके दीर्घायु की कामना की जाएगी। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हल्द्वानी से महामंडलेश्वर परेश यति जी महाराज पहले ही मठ पर पहुंच चुके हैं। सिद्धपीठ के अनुसार पीठाधीश्वर के आविर्भाव दिवस कार्यक्रम के आरम्भ में वैदिक ब्राहमण गुरु पूजन, स्वस्तिवाचन व मंगलाचरण करेंगे। तदोपरांत स्वामी भवानीनंदन यति द्वारा ब्रह्मलीन गुरु महाराज स्वामी बालकृष्ण यति के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। पूजन-प्रवचन के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों लोग महाप्रसाद ग्रहण कर लोग पुण्य के भागी बनेंगे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *