गाजीपुर।अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आरंभ हुई देश बचाओ -देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा सोमवार को चौदहवें दिन युवा समाजवादी अभिषेक यादव की अगुवाई में संविधान बचाओ -लोकतंत्र बचाओ संकल्प के साथ भाजपा गद्दी छोड़ो नारे को बुलंद करते हुए कासिमाबाद से बाराचवर के लिए रवाना हुई। इस पदयात्रा को आज जिलाध्यक्ष रामधारी यादव , पूर्व विधान परिषद सदस्य काशीनाथ यादव और जहूराबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे महेन्द्र चौहान और चेयरमैन नर पंचायत रियाज अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा आरंभ होने के पूर्व कासिमाबाद में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इस पदयात्रा के नायक अभिषेक यादव ने कहा कि भाजपा को हवा में महल बनाने में महारत हासिल है। भाजपा सरकार की विकास की इमारत झूठ की दीवार पर खड़ी है । इसका सबका साथ सबका विकास का नारा पूरी तरह से झूठा है।उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सूखे की चपेट में हैं। वर्षा न होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच आई हैं। महंगाई, बिजली कटौती,बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के चलते आमजन दुखी है लेकिन भाजपा सरकार को आमजन की समस्याओं से कुछ भी लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा सरकारी महकमों के निजीकरण से बेरोजगारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि निजीकरण सरकारी नौकरियों में आरक्षण खत्म करने की भाजपा सरकार की साज़िश है। हमें लामबंद होकर इन साजिशों का पर्दाफाश करना होगा ।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा किआज देश की सारी संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपा सरकार का कब्जा हो गया है। सीबीआई,ईडी और चाहे चुनाव आयोग हो सारी संस्थाएं सरकार के दबाव और इशारे पर काम कर रही है। यह संस्थाएं स्वतंत्र तरीके से फैसले नहीं ले पा रही है जो देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि आज सीबीआई और ईडी का ग़लत इस्तेमाल कर विरोधी दलों के नेताओं की छवि खराब की जा रही है । भाजपा को असहमति का स्वर बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है ।
पूर्व विधान परिषद सदस्य काशीनाथ यादव ने कहा भाजपा सरकार कभी गंगा तो कभी तिरंगा के नाम पर धंधा कर रही है।राष्ट्र के प्रतीक चिन्हों अपना हित साधने में दुरूपयोग कर रही है। भ्रष्टाचार को खुली छूट मिली हुई है। भाजपा की कुनीतियों के चलते पूंजीपति मालामाल और जनता कंगाल हो रही हैं। भाजपा के कुशासन में मंहगाई, भ्रष्टाचार खुब फल फूल रहा है। जनसामान्य की कहीं सुनवाई नहीं हो रही हैं।हर तरफ लूट मची हुई है। जनता निराश और आक्रोशित हैं। जनता ने 2024में इनको बिदा करने का पूरी तरह से मन बना लिया है।
इस पदयात्रा में मुख्य रूप से योगेन्द्र राय,जै हिंद यादव,रियाज अंसारी, हरेंद्र विश्वकर्मा, रईस अंसारी गोपाल यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रमेश पांडेय, डॉ विकास यादव,रविन्द्र यादव,प्रदीप राजभर, शुभम् तिवारी,रामप्रकाश यादव, अविनाश विधार्थी, विश्राम यादव,अशोक यादव, आशुतोष तिवारी, दिनेश कुमार गुजराल,शैलैश चौहान,रामभवन चौहान,अजय राजभर मनोज यादव,पारस यादव, सुरेश पाल,संजीत राम, दानिश अंसारी,गौरीशंकर राजभर,केशव यादव,अमित ठाकुर,राघवेन्द्र,राज साहनी,राजवीर सिंह, संदीप यादव, कृष्णानंद यादव, आजाद राय, रामाशीष यादव, संदीप यादव सत्या, मटरू पहलवान,अक्षय यादव, अनिल यादव, कमलेश यादव, अविनाश विधार्थी, रामकृत
यादव, अख्तर आदि शामिल थे।