पंचायती राजनीति के दिग्गज राजापुर के पूर्व प्रधान का निधन

गाजीपुर ।जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के राजापुर के पूर्व प्रधान पारसनाथ राय का रविवार की सुबह 91 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। पारस नाथ राय लंबे समय तक राजापुर ग्राम के प्रधान रहे। उन्होंने मुहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख पद के लिए भी चुनाव लड़ा था। पंचायती राजनीति के साथ जनराजनीति में भी उनकी अच्छी पकड़ रही।उम्र बढ़ने के साथ उनकी राजनीतिक सक्रियता धीरे धीरे कम हुई।लेकिन अपनी ग्राम पंचायत की राजनीति में उनकी रुचि जीवन पर्यंत बनी रही।उनके निधन का समाचार मिलते ही राजापुर समेत आस पास के लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे।उनकी शवयात्रा राजापुर से मुहम्मदाबाद के सुल्तानपुर गंगा तट स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अन्त्येष्टि स्थल पर पहुंची। पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान के अत्यंत निकटस्थ लोगों में वह रहे।इस शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे। मुखाग्नि उनके पुत्र आमोद राय ने दी। समस्त क्रिया कुल पुरोहित राजेन्द्र त्रिपाठी के द्वारा सम्पन्न कराया गया।

इस शव यात्रा में विजय बहादुर राय ,श्याम बहादुर राय, कविंद्र नाथ राय, नरेंद्र नाथ राय ,प्रमोद राय, रणजीत राय ,अमरनाथ राय, बरमेश्वर राय,दीपक राय, मृत्युंजय राय, राजनाथ राय, श्वेतांक राय,दिनेश राय गुड्डू,सतीश चन्द्र राय, कृष्णा नन्द राय, संजय राय, बंशीधर राय, रविन्द्र यादव, नामवर चौबे, अनिरुद्ध राय (कैप्टन साहब),रेवती रमन राय, यशवंत राय, बल्लू गायक, सदानंद राय,हरिनारायण राय, जगत नारायण राय, मिथिलेश राय, कृपा शंकर राय, अनिल चौबे, चंद्रशेखर राय,पिंटू राय, मंगला राम, राजू पटेल, पूर्व प्रधान शिव पूजन , ओम नारायण, टुनू राय, जनर्दन राय, राजेंद्र तिवारी, नगदु यादव, पप्पू राय, डबलू राय, अर्जुन राय, शिव कैलाश यादव, विनोद राय शशिकांत राय, पटना प्रजापति ,जीतन पासी, श्रीनिवास राय, टुनटुन राय, मृत्युंजय राय बुल्लू, रमेश चौहान, अशोक राय, हरिशंकर राय, रविन्द्र यादव,गुड्डू शर्मा, यशवंत सिंह, विरेन्द्र चौबे मुन्ना, सदानंद राय, बिरेंदर राय, मृत्युंजय राय मुन्ना,गुड़गुड़ राय, अशोक राय,सरोज राय,ओम नारायण राय,राजेश राय पिंटू, शशिकांत राय आदि शामिल रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *