गाजीपुर ।अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आरंभ हुई देश बचाओ -देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा रविवार को तेरहवें दिन युवा समाजवादी अभिषेक यादव की अगुवाई में संविधान बचाओ -लोकतंत्र बचाओ संकल्प के साथ भाजपा गद्दी छोड़ो नारे को बुलंद करते हुए मरदह से कासिमाबाद के लिए रवाना हुई। इस पदयात्रा को जिलाध्यक्ष रामधारी यादव , पूर्व विधान परिषद सदस्य काशीनाथ यादव और जहूराबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे महेन्द्र चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस पदयात्रा के नायक अभिषेक यादव ने कहा कि आज देश की सारी संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपा सरकार का कब्जा हो गया है। सीबीआई,ईडी और चाहे चुनाव आयोग हो सारी संस्थाएं सरकार के दबाव और इशारे पर काम कर रही हैं। यह संस्थाएं स्वतंत्र तरीके से फैसले नहीं ले पा रही हैं जो देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि आज सीबीआई और ईडी का ग़लत इस्तेमाल कर विरोधी दलों के नेताओं की छवि खराब की जा रही है । भाजपा को असहमति का स्वर बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में चारों तरफ जंगलराज है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली इस सरकार के राज में बेटियों की रोज इज्जत लूटी जा रही हैं । उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी दुखदाई बात यह है कि दुष्कर्म के मामलों में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता संलिप्त हैं।
पूर्व विधान परिषद सदस्य काशीनाथ यादव ने पदयात्रियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि समाजवादी संघर्ष में विश्वास करता है । यह पदयात्रा समाजवादी आंदोलन के इतिहास में अपना नाम दर्ज करायेगी । उन्होंने कहा कि मंहगाई और बेरोज़गारी बेलगाम हो गई है। भाजपा सरकार इसको नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। पूंजीपतियों की गोद में खेल रही भाजपा सरकार का आमजन की समस्यायों से कुछ भी लेना देना नहीं है। मंहगाई के चलते गरीब का चुल्हा ठंडा पड़ गया है। रसोई से जुड़ी हर वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर इस सरकार ने गरीबों की कमर तोड़ दी है। इस सरकार का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं रह गया है। वह आये दिन अपनी लोकतंत्र विरोधी हरकतों से दुनिया के सामने देश को शर्मशार कर रहा है।
पूर्व प्रत्याशी महेंद्र चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के चलते आज इस देश का धर्म निरपेक्ष स्वरूप, सामाजिक न्याय और सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भाव खतरे में है। रोजगार न मिलने की वजह से देश का नौजवान मायूस हैं। यह सरकार किसी की न सुन तानाशाही पूर्ण तरीके से मनमाने फैसले ले रही हैं।
इस पदयात्रा में मुख्य रूप से जै हिंद यादव, अवधेश यादव,संजीत वर्मा,केशव यादव,राजीव यादव, रामनारायन यादव, राजेश कुशवाहा,अरुण कुमार श्रीवास्तव, गोपाल यादव, आत्मा यादव,अमित ठाकुर,राघवेन्द्र यादव,राज साहनी,राजवीर सिंह, संदीप यादव, कृष्णानंद यादव, आजाद राय, रामाशीष यादव, संदीप यादव सत्या, मटरू पहलवान,अक्षय यादव, संतोष यादव, अनिल यादव, हरेंद्र यादव लालू, सुजीत कुमार, कमलेश यादव, अविनाश विधार्थी,सुग्गु यादव आदि शामिल थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …