नौजवान दुखी, देश नहीं कर सकता तरक्की

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर दिनांक 9अगस्त से शहर मुख्यालय स्थित सरजू पांडे से पार्क से आरंभ हुई देश बचाओ -देश बनाओ पदयात्रा सोमवार को सातवें दिन युवा समाजवादी योद्धा अभिषेक यादव की अगुवाई में “संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ” संकल्प के साथ हर जोर जुल्म के टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है”को बुलंद करते हुए सैदपुर से प्यारे पुर (सादात) के लिए रवाना हुई।
आज इस पदयात्रा को सैदपुर विधायक अंकित भारती और निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विधायक अंकित भारती ने पदयात्रियों का हौसलाअफजाई करते हुए सैदपुर में आयोजित सभा में कहा कि कार्यकर्ताओं का यह संघर्ष जाया नहीं जायेगा। यह पदयात्रा 2024में केन्द्र में आसीन मोदी सरकार को सत्ताच्युत करने का रास्ता प्रशस्त करेगी । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और अन्याय चरम सीमा पर है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न उत्तर प्रदेश में हो रहा है। पुलिस हिरासत में मौतें सबसे ज्यादा भाजपा सरकार में हो रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से किसान, नौजवान, व्यापारी, महिला सभी परेशान हैं। मंहगाई, बेरोजगारी बेलगाम है। स्वास्थ्य सेवाएं चौपट हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय जो काम हुए उन्हीं का फीता काट रही है भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त करने और स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों को जीवित रखने की आवश्यकता है। लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी कोई भी कुर्बानी देने के लिए हमेशा तैयार है। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा ही इस पदयात्रा का मूल मकसद है।


इस पदयात्रा के नेता अभिषेक यादव ने कहा कि आज रोजगार न मिलने और लगातार मंहगी होती शिक्षा से छात्र और नौजवान दुखी हैं। उन्होंने कहा प्रतियोगी परीक्षाओं के लगातार पेपर लीक होने से भी नौजवान और छात्र काफी मर्माहत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नौजवानों को नौकरी देना ही नहीं चाहती । छात्र और नौजवान अपनी बढ़ती उम्र और रोजगार न मिलने की दशा में बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि जिस देश का नौजवान दुखी और निराश होगा‌ वह देश कभी तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने सभी‌ नौजवानों से भाजपा सरकार के खिलाफ लामबंद होने का आह्वान किया और कहा कि देश हित में भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करना जरूरी।
इस पदयात्रा में मुख्य रूप से ओ पी भारती, गोपाल यादव छोटे लाल यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव,खेदन यादव, कमलेश यादव, सुनील यादव, रमेश यादव,शिशिर सोनकर राहुल यादव,राघवेन्द्र यादव,अफजल अली, अमित ठाकुर, सुरेन्द्र जायसवाल,संतोष यादव, रामाशीष यादव, आजाद राय,अक्षय यादव, संदीप यादव, अनिल यादव सुजीत कुमार, संदीप यादव सत्या,मटरू पहलवान, कृष्णानंद यादव, अविनाश विधार्थी, हरेंद्र यादव लालू, अविनाश पांडे आदि रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *