वाराणसी।आजादी के अमृत महोत्सव पर जन जन का उत्साह और भागीदारी देखने को मिल रही है।लंका क्षेत्र में स्थित निधि संचय कैपिटल आइएमएफ प्राइवेट लिमिटेड के केन्द्रीय कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी के प्रिसिंपल आफिसर संजय सिंह ने झंडोत्तोलन किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी पूर्वांचल को आर्थिक समृद्धि का इंतजार है।इसके पीछे प्रमुख कारणों में से एक लोगों में वित्तीय प्रबंधन का समुचित ज्ञान एवं अरुचि है।इसी कमी को दूर करने के उद्देश्य से दो वर्ष पूर्व कंपनी की स्थापना की गई।आज कंपनी लोगों को वित्तीय रुप से शिक्षित करने के साथ साथ उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है।जिससे आय के साथ साथ आर्थिक सुरक्षा भी मिल रही है।इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र नाथ राय ने कहा कि हम एक छत के नीचे ही जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, साधारण बीमा, म्युचुअल फंड, होम लोन जैसी वित्तीय सेवाओं को प्रदान कर रहे हैं।अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए कंपनी अपना विस्तार कर रही है।स्वतंत्रता के स्थायित्व और मजबूती के लिए आमजन का वित्तीय रुप से मजबूत होना आवश्यक है।आज के आर्थिक युग में जब अधिकांश चीजें धन से ही निर्धारित हो रही हैं तब हमारी भूमिका बढ़ जाती है।बगैर आर्थिक आजादी के राजनीतिक आजादी अधूरी है।इस मौके पर निधि संचय कैपिटल आइएमएफ प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर द्वय सविता राय, शैलेष सिंह व संतोष कुमार सिंह, सुचिता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …