हमीद सेतु से हटे हाइट बैरियर

गाजीपुर । लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में बनाये जाने वाले नए मार्गाें एवं पूर्व निर्मित मार्गों के चौड़ीकरण व मरम्मत कार्यों सहित सेतुओं के कार्यों की प्राथमिकता तय किए जाने के लिए जनपद के सांसद तथा विधायकों से प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों से मार्गों के चौड़ीकरण व  सुदृढीकरण, मुख्यमंत्री ग्राम योजना के अन्तर्गत अनजुड़ी बसावटें जिनकी आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 150 से अधिक हो एवं मार्ग की लम्बाई 500 मीटर से अधिक के प्रस्ताव, कृषि विपणन योजना के अन्तर्गत पुननिर्माण व मिसिंग लिंक के लिए नवनिर्माण के प्रस्ताव प्राप्त किए गए। सेतुओं के निर्माण व मरम्मत तथा रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु बनाये जाने हेतु भी प्रस्ताव प्राप्त हुए है। लोक निर्माण विभाग के पूर्व निर्मित मार्गों की विशेष मरम्मत से सुधार हेतु प्रस्तावों को भी सम्मिलित किया गया। बैठक में सांसद  अफजाल अन्सारी द्वारा गाजीपुर-बलिया मार्ग पर ब्रेकर ऊंचे होने एवं बढ़नपुरा व मछट्टी पर सकरी पुलिया के कारण लगने वाले जाम से निजात दिलाये जाने हेतु स्थाई समाधान की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र ही एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान किये जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा गंगा नदी पर निर्मित हमीद सेतु से  हाइट वैरियर हटाये जाने की मांग की गयी। बैठक में विधायक सदर जै किशन साहू , विधायक मुहम्मदाबाद सोहेब अंसारी उर्फ ‘‘मन्नू‘‘, सांसद प्रतिनिधि हिमान्शु राय व जय सिंह, एम एल सी प्रतिनिधि डा0 प्रदीप पाठक, प्रतिनिधि जमानियां विधायक मन्नू सिंह, अरविन्द कुमार, गोविन्द यादव, सुरेश राजभर, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता बी.एल.गौतम, संतोष कुमार, सहायक अभियन्ता अनुराग यादव, रामवीर सिंह, विजय पाल सिंह, कृष्ण मुरारी, आर. के. पाल, सुभाष चन्द्र सहित समस्त अवर अभियन्ताओं ने भाग लिया। बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता जय प्रकाश यादव द्वारा किया गया।

Check Also

नहीं किया प्रवर्तन कार्य

गाजीपुर । जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में रबी विपणन वर्ष 2025-26 …