डा. अंबेडकर पर भाजपा ने सपा को घेरा

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को अम्बेडकर उद्यान लंका पर डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के खिलाफ नारे लिखे तख्तिया लेकर,काली पट्टी बांध कर धरना प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेता और कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के बैनर पर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान करते हुए उनके आधे चेहरे को काटकर आधा चेहरा सपा मुखिया अखिलेश यादव का जोड़ कर बनाए गए बैनर का विरोध कर रहे थे।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने भारी संख्या में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच अखिलेश यादव और सपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस कृत्य की भर्त्सना किया और कहा कि समाजवादी पार्टी के द्वारा बाबा साहब के चित्र के साथ किया गया यह घृणित कृत्य लोकतंत्र मे अक्षम्य है। सपा मुखिया द्वारा स्वयं सम्मान की पराकाष्ठा के प्रति भारत रत्न बोधिसत्व बाबा डा भीमराव अम्बेडकर का यह अपमान सिर्फ बाबा साहब का अपमान नहीं यह देश की 140 करोड़ जनता और देश के संविधान निर्माता का अपमान है। उन्होंने कहा कि जन जन की भावनाओं में, आस्था से विद्यमान बाबा साहब के साथ किया गया यह अपमान बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने जिले के सांसद से सीधे सवाल करते हुए कहा कि इजरायल और बंग्लादेश पर बयान देने वालों को इस पर जिले की जनता को बयान का इंतजार है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमाओं को खंडित करने का समाचार सुना व पढा तो गया था लेकिन आज देख भी लिया गया । समाजवादी पार्टी के इस बैनर के पीछे का सच क्या है इस आचरण के मर्यादा का हनन ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कि हमारे कार्यकर्ता एक सप्ताह तक गांव-गांव इस पर चर्चा करेंगे।हम लोगो का बाबा साहब से भावनात्मक लगाव है,हम उनके विचार धारा पर चलने वाले लोग हैं उनका कोई भी अपमान करेगा भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता उसका जवाब देने के लिए तैयार हैं।
राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवंत ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बैनर पर अंकित यह चित्र कुत्सित मानसिकता का परिचायक और सनातन का विरोध है।इस बैनर के माध्यम से बाबा साहब के माथा,आंख,नाक की बराबरी करने का घोर निंदनीय प्रयास किया गया है।जो उनकी बराबरी तो दूर उनके पैरों की धूल के बराबर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य का विरोध ही नहीं बल्कि देश की जनता को इस पार्टी का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सपा के नेता कभी राणा सांगा तो कभी भारत रत्न बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं इस दलित विरोधी पार्टी का अंत निश्चित हो गया है।
पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ आचरण के लिए सपा व अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए।सपा द्वारा किया गया यह अपमान भारतीय जनता पार्टी कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि जब तक यह देश रहेगा तब तक बाबा साहब का नाम और सम्मान रहेगा। कुछ लोग बाबा साहब के कद को छोटा करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह कभी सफल नहीं होंगे।
पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जिस पार्टी का रोम रोम और चाल, चरित्र, चेहरा कभी बाबा साहब का सम्मान नहीं किया लेकिन संविधान बदलने का भय दिखाकर राजनीति के लिए उनका उपयोग किया उनके कुकृत्य को देश की जनता भली भांति जानती है। संविधान बदलने का काम तो संविधान की दुहाई देने वाले लोग कर रहे हैं।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा जिस व्यक्तित्व ने समाज के हर व्यक्ति हर वर्ग को संविधान के माध्यम से सम्मान दिया जिनके सोच पर भाजपा काम कर रही है वह बाबा साहब का अपमान कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी।
धरना को पूर्व विधायक सुनीता सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय, रामनरेश कुशवाहा, रामराज बनवासी,सुबाष राम, राजेश सोनकर ने भी सम्बोधित किया। संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।
धरना व प्रदर्शन में जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,विनोद अग्रवाल, अखिलेश सिंह, श्यामराज तिवारी, विधान परिषद सदस्य प्रतिनीधी डा प्रदीप पाठक, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता,रूद्रा पांडेय ,सुरेश बिंद, विष्णु प्रताप सिंह,रास बिहारी राय,विश्व प्रकाश अकेला, कादिर राईनी,राजन प्रजापति, लालसा भारद्वाज, निर्गुण दास केशरी, राकेश यादव,अनिल पाण्डेय,प्रीति गुप्ता, आलोक शर्मा, पुनर्वासी राम, पंकज सिन्हा, अभिनव सिंह,सतीश राय, प्रमोद राय, शशांक राय, शिवम पांडेय, संतोष जायसवाल, रंजीत कुमार, सनी चौरसिया, सुनील गुप्ता,राजीव चतुर्वेदी,अजय कुशवाहा, पंकज राय,विप्लव भारती,नन्दू कुशवाहा, रामेश्वर तिवारी,सुबाष चौहान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Check Also

नहीं किया प्रवर्तन कार्य

गाजीपुर । जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में रबी विपणन वर्ष 2025-26 …