
गाजीपुर । जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेंहूँ खरीद की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम मण्डी समिति के प्रवर्तन का कार्य की समीक्षा की गयी। मण्डी सचिवों द्वारा जनपद में प्रवर्तन कार्य नहीं किया गया है। जनपद के समस्त मण्ण्डी सचिवों को निर्देशित किया गया कि सक्रिय होकर प्रवर्तन कार्य करते हुए अवैध संचरण को बंद करायें। अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी। पी०सी०एफ० 4.71 प्रतिशत, पी०सी०यू० 4.81 प्रतिशत, यू०पी०एस०एस० 2.40 प्रतिशत, एन०सी०सी०एफ० 4.65 प्रतिशत एवं भारतीय खाद्य निगम 5.46 प्रतिशत गेंहूँ खरीद होने के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि 03 दिन के अन्दर औसत रूप से खरीद कराते हुए लक्ष्य को प्राप्त करें। खाद्य विभाग 20.67 प्रतिशत एवं मण्डी समिति 21.38 प्रतिशत गेंहूँ खरीद है। समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि तेजी से खरीद करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करें। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने -अपने बार्डर का निरीक्षण करते रहे जिससे की कोई भी गेहूॅ लदा ट्रक बाहर न जाये। समीक्षा बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), जिला खाद्य विपणन अधिकारी, गाजीपुर, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारी समितियां, जिला प्रबन्धक, पी०सी०एफ०, पी०सी०यू०, यू०पी०एस०एस०, जनपद प्रभारी, एन०सी०सी०एफ०, प्रबन्धक (डिपो), भारतीय खाद्य निगम, प्रबन्धक (गु०नि०), भारतीय खाद्य निगम, सचिव, कृषि उत्पादन मंडी समिति, जंगीपुर, समस्त मण्डी निरीक्षक, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/ विपणन निरीक्षक एवं समस्त गेंहूँ क्रय केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।