जनता के द्वार और दरबार में

गाजीपुर। एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान अंतर्गत मंगलवार को भाजयुमो द्वारा स्वशासी महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला की अध्यक्षता में युवा परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति में एक नई व्यवस्था व परिपाटी की शुरूआत किया है। उन्होंने कहा कि मोदी का मानना है कि देश में जब कोई बड़ा फैसला लेना है तो उस फैसले पर जनता की राय व विचार लेना चाहिए कि देश की सरकार क्या कर रही है ,देश के अंदर जनता का विश्वास हासिल करने की नई परंपरा पर भी अब चर्चा हो रही है क्योंकि इससे पहले किसी ने यह किया नही था। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट ने अनुमोदित कर दिया है तथा लोकसभा और राज्यसभा ने भी इसको समर्थन दे दिया है। अब इस विषय को लेकर सरकार जनता के दरबार और दरवाजे पर खड़ी है पूरे देश में हर जगह हर वर्ग में इस पर गोष्ठी और परिचर्चा आयोजित की जा रही है। सरकार अपने 140 करोड़ जनता के बीच इस पर परिचर्चा कर रही है। उन्होंने कहा कि “जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा वह भारत देश है मेरा” इस गीत को पुनः साकार करने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन की जरूरत है। उन्होंने कहा सरकार ने एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड की व्यवस्था, एक जिला एक उत्पाद, एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की भावना से समान रूप से देश में विकास को गति प्रदान किया है ।जब तक किसी भी विषय पर आमजन की भागीदारी न हो तब तक सरकार का कोई भी नारा सार्थक नहीं हो सकता। उन्होंने लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि हमें अपने देश व राष्ट्र के प्रति जो कर्तव्य है उसका निर्वाह ईमानदारी से करना चाहिए, बताया कि लोगों में चेतना जागरूक करने के लिए यह परिचर्चा आयोजित है ।विपक्ष चुनाव में लोगों को गुमराह ना कर सके इसलिए देश को यह जानना जरूरी है कि सरकार की इस व्यवस्था के प्रति क्या सोच और जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर भारत को विकसित भारत बनाना है तो मोदी की सरकार चाहती है देश का समय और धन ना बर्बाद हो तो हमें वन नेशन वन इलेक्शन लाना है जिसके प्रति देश के 47 में से 32 राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है ।उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन अगर राष्ट्रहित में है तो इस की चर्चा परिवार और समाज के बीच होनी चाहिए और छात्रों से आवाहन किया कि आप नमो ऐप व पत्र लिखकर इस पर अपना राय और विचार दे सकते हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने रामायण में सीता माता के परित्याग का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे इतिहास में भी भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था का सांस्कृतिक प्रतिमान स्थापित है। कहा कि एक एक व्यक्ति की आवाज सदन में रखी जाए इसके लिए एक राष्ट्र एक चुनाव की आवश्यकता है।
नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बल मिलेगा, संसाधन व उर्जा की बचत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर कार्य राष्ट्र हित व जन हित को सर्वोपरी मानकर हो रहा है।
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने परिचर्चा के विषय को प्रस्तुत किया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला ने मुख्य अतिथि सहित मंचासीन अतिथियों का स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित कर स्वागत अभिनन्दन किया।
युवा परिचर्चा का संचालन भाजयुमो महामंत्री अविनाश सिंह ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर वंदेमातरम् गायन से शुरू हुआ।
इससे पहले भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला के नेतृत्व में पीरनगर चौराहे से आरटीआई चौराहा होते मेडिकल कॉलेज तक पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में शामिल युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हाथों मे तख्ती लेकर वंदेमातरम्,भारत माता की जय के नारे के साथ”एक राष्ट्र, एक चुनाव” का नारा लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, मयंक जायसवाल, प्रवीण सिंह, विनोद अग्रवाल, अखिलेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा,संतोष जायसवाल , साधना राय, लालसा भारद्वाज, अच्छेलाल गुप्ता, विवेकानंद राय,अभिनव सिंह, हर्षित सिंह,गौरव श्रीवास्तव,शुभम विश्वकर्मा, ऋषभ राय, हिमांशु यादव, बृजेश सिंह शेरू, प्रवीण विश्वकर्मा, राजीव चतुर्वेदी, प्रीति गुप्ता, योगेश शुक्ल, रंजीत कुमार, काशी नाथ तिवारी,अमरनाथ शर्मा, सुनीता सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा आनन्द मिश्र व छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

Check Also

हमीद सेतु से हटे हाइट बैरियर

गाजीपुर । लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में बनाये जाने वाले नए मार्गाें एवं पूर्व …