वेलफेयर उत्सव 13 अप्रैल को

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब कार्यसमिति की बैठक बुधवार को प्रधान कार्यालय पीरनगर पर की गयी। बैठक में संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले पुरस्कार वितरण समारोह एवं “28वें वेलफेयर उत्सव” की रूप-रेखा तय की गयी। संस्था के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने जानकारी दी कि सत्र 2024-2025 में क्लब द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय विभिन्न लिखित तथा रचनात्मक प्रतियोगिताओ जैसे मेहँदी प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान, गणित और तार्किक शक्ति प्रतियोगिता, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद तथा गायन और नृत्य की प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, सांत्वना तथा प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों को 13 अप्रैल दिन रविवार को रामदूत इंटरनैशनल स्कूल के सभागार में प्रमाण-पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
क्लब द्वारा हर वर्ष दिया जाने वाला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान मनोज प्रजापति मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल तथा पर्यावरण संरक्षण सम्मान रेवतीपुर निवासी बृजराज राय को जबकि समाज सेवा सम्मान गोराबाजार निवासी शीर्ष दीप शर्मा को दिया जाएगा।
क्लब उपाध्यक्ष सत्यदेव दुबे के अनुसार क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने हेतु सेंट जांस स्कूल, ओम साईं पब्लिक स्कूल कासिमाबाद, गौरीशंकर पब्लिक स्कूल, रेनबो माडर्न स्कूल नंदगंज, सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज, सूरज इंटरनेशनल स्कूल कासिमाबाद, चन्दनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर, मार्टर मेमोरियल स्कूल जंगीपुर, संत कबीर पब्लिक स्कूल, मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल, सनराइज पब्लिक स्कूल जंगीपुर, आर डी एकेडमी महादेवा, एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर, दृष्टी एकेडमी लंका, शाह फैज पब्लिक स्कूल, एमजेआरपी स्कूल जगदीशपुरम, सनराइज एकेडमी पखनपुरा, के जी एन पब्लिक स्कूल तुलसीसागर, श्री राम स्कूल सिकंदरपुर, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल बोरसिया, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मीरानपुर, राहुल सांकृत्यायन उ मा विद्यालय गौसपुर तथा डालिम्स सनबीम स्कूल अंधउ को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष सत्यदेव दूबे, राहुल मिश्रा, संजय वर्मा, अजय यादव, रामकुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, रामनाथ कुशवाहा, उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा ने की।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …