पीजी कालेज में भी निकली तिरंगा यात्रा

गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। शनिवार को प्राचार्य प्रोफेसर राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अगुवाई में महाविद्यालय परिसर में कुशलपाल सभागार से निकली तिरंगा यात्रा सीएमओ ऑफिस ,रिवर बैंक कॉलोनी ,एसपी आवास होते हुए विकास भवन तिराहे से वापस महाविद्यालय परिसर में आयी। इस अवसर पर प्राचार्य पाण्डेय ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों से मुखातिब होते हुए कहा कि सभी को अपने घरों पर राष्ट्रीय शान के प्रतीक तिरंगा को पूरे मान सम्मान के साथ फहराना चाहिए। ऐसे दिशा-निर्देश शासन से भी प्राप्त हुए हैं। लेकिन इस दौरान सभी को तिरंगा प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान देश के सभी नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में एनसीसी थल सेना इकाई ,नेवी इकाई, एनसीसी के साथ ही अलग-अलग संकायों के शिक्षकों और छात्रों ने हिस्सा लिया।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *