कईयों की उम्मीद पर फिरा पानी, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

गाजीपुर। सभी कयासों पर विराम लगाते हुए ओमप्रकाश राय ने भाजपा जिलाध्यक्ष की कुर्सी अपने नाम कर लिया। उनके नाम की घोषणा के साथ ही अनेक दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया । सबसे गहरी चोट निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह को लगी है। दूसरे कार्यकाल को लेकर वह और उनकी पूरी टीम आश्वस्त थी। सामान्य तौर पर दूसरा कार्यकाल मिल भी जाता रहा है। जैसे ही भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने जिला चुनाव अधिकारी राज्य सभा सांसद गीता शाक्य की अनुपस्थिति में उनसे टेलीफ़ोन पर वार्ता कर जिलाध्यक्ष पद पर जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय के नाम की घोषणा किया बहुतेरे नेताओं के चेहरे देखने लायक हो गए थे। फिर भी रस्मी खानापूरी में सभी शामिल रहे। कार्यकर्ताओं तथा नेताओं से भरे सभा कक्ष में कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव के नारे के साथ नये जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने शीर्ष नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि संगठन के बहुत पुराने कार्यकर्ता को जिले का नेतृत्व सौंप कर नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि मैं भरोसे और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संगठन हितों के हर चुनौती पर खरे उतरेंगे।
इस अवसर पर ओमप्रकाश राय ने कहा कि मैं संगठन का एक समर्पित कार्यकर्ता और सेवक रहा हूं और हर कार्यकर्ता संगठन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अपने महामनिषीयों एवं नेतृत्व वर्ग को प्रणाम करते हुए संगठन निष्ठा पर कार्यकर्ताओं के सम्मान और मातृभूमि को परमवैभव पर स्थापित करने के लिए काम करूंगा। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने जिला संगठन के सभी नेतृत्वकर्ताओं मनोज सिन्हा,कलराज मिश्र, महेन्द्र नाथ पांडेय आदि संगठन के वरिष्ठ एवं नेतृत्व वर्ग के प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के संकल्प को दोहराया।इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डा. संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, विजय शंकर राय, पारसनाथ राय, सरिता अग्रवाल, कालीचरन राजभर, सुनीता सिंह,सरिता अग्रवाल,जय प्रकाश गुप्ता, रामराज बनवासी, राजेश राजभर, दयाशंकर पांडेय, श्याम राज तिवारी ओमप्रकाश राम संकठा प्रसाद मिश्रा, अच्छे लाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा,शैलेश राम, अनिल यादव, सुरेश बिन्द, संपूर्णानंद उपाध्याय, विनोद अग्रवाल,संतोष जायसवाल, संतोष चौहान, अविनाश सिंह, जितेंद्र नाथ पांडेय,शिव जी गुप्ता, उत्कर्ष राय, कार्तिक गुप्ता, विष्णु प्रताप सिंह, साधना राय, लालसा भारद्वाज, माया सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ,कनिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दिया।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …