टहलने निकले हुए लापता

रेवतीपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी ओम प्रकाश राय उर्फ झुन्ना पुत्र स्व धर्मराज राय, पट्टी धन्नी राय, रेवतीपुर 15 मार्च की सुबह 9 बजे से घर से टहलने के लिए निकले और देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंचे। तब परिवरीजन इधर उधर उन्हें खोजने लगे लेकिन उनका अब तक कुछ पता नहीं चला ।ओमप्रकाश राय काफी सज्जन व्यक्ति हैं उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है ।रेवतीपुर ब्लाक में कुछ दिनों तक उन्होंने ब्लाक में ग्राम पंचायत के कार्यालय में सहयोगी कि भूमिका भी निभाई थी। ग्रामीणों की माने तो काफी खुशमिजाज व्यक्ति के रूप में चर्चित हैं ।उनके पुत्र अभिनव का कहना है कि सुबह घर से हंसी खुशी से टहलने के लिए निकले और शाम तक नहीं लौटे तो जहां जहां उनकी बैठकी होती थी पता लगाना शुरू किए लेकिन कुछ पता नहीं चला ।अभिनव का कहना है कि ब कल शाम को किसी ने उनको रजदेपुर चौकी के पास देखा था। तभी से हमलोग इधर उधर ढूंढ़ रहे हैं लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। थक हारकर आज दोपहर में उनकी पत्नी सुगंधी देवी द्वारा रेवतीपुर थाने में लिखित तहरीर दिया गया है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर दर्ज कर ली गई है। पता लगाया जा रहा है।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …