कांशीराम को याद करने के बाद कांग्रेस का होली मिलन

गाजीपुर। जिला और शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांशीराम की जयंती 15 मार्च को सकलेनाबाद स्थित कैंप कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर मान्यवर कांशीराम की जयंती पर उनको नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

इसके उपरांत दिन में एक बजे से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम भी कैंप कार्यालय सकलेनाबाद जेल गेट के सामने आयोजित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मान्यवर कांशीराम के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दलित चिंतक और समाजसुधारक के रूप में मान्यवर कांशी राम ने दलितों, पिछड़ों के साथ बहुजन समाज के उत्थान के लिए बहुतेरे कार्य किए हैं, इसके लिए समाज उन्हें हमेशा याद रखेगा।

इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की तरफ से सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मान्यवर के विचारों को आत्मसात कर सर्व समाज के विकास के लिए कार्य करना आवश्यक है।
एआईसीसी सदस्य रविकांत राय और निवर्तमान कांग्रेस शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से मान्यवर कांशीराम की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस की नीतियों पर चलने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पीसीसी सदस्य डॉ मार्कंडेय सिंह ,अजय कुमार श्रीवास्तव एवं बटुक नारायण,चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह ,अरविंद कुमार मिश्रा, राजेश गुप्ता ,हामिद अली, महबूब निशा, आशुतोष गुप्ता ,राजेश शर्मा, कमलेश्वर शर्मा, विद्याधर पांडे, रामनगिना पांडे ,सतीश उपाध्याय, देवेंद्र सिंह ,नंदलाल स्वामी ,शमशाद आलम, रईस अहमद ,राशिद ,आलोक यादव, दीना यादव ,कृष्णा तिवारी, विनोद सिंह, शशि भूषण राय, कैलाश कुशवाहा, दिवाकर सिंह, चंद्रशेखर राव, योगेश कुमार
सहित आदि उपस्थित रहे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …