चलेगा अटल स्मृति संकलन अभियान

गाजीपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25 जनवरी से 31 जनवरी तक अटल स्मृति संकलन अभियान के प्रथम चरण मे कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों, साहित्यकारों, चित्रकारों आदि के माध्यम से उनसे जुड़े संस्मरण, साहित्य, संवाद और चित्रों का संकलन किया जा रहा है।यह बातें मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहीं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के महान नेता थे जिनके नेतृत्व में देश की छवि विश्व पटल पर मजबूत हुई। अभियान के द्वितीय चरण मे 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच अटल विरासत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें संग्रहित पुण्य स्मृतियों को आम जनता के दर्शनार्थ भी रखा जाएगा। कृष्ण बिहारी राय ने बताया कि जिन लोगों से स्मृतियां संकलित की जाएंगी उन लोगों को तथा उनके साथ उनके सानिध्य में काम कर चुके लोगों का अभियान में सम्मान भी किया जाएगा। कृष्ण बिहारी राय ने आह्वान करते हुए कहा कि अटल जी से जुड़े संस्मरण या धरोहर स्वरूप सामग्रियां हो उसे उपलब्ध कराने का कष्ट करें। अटल जी की कृतियां हमारी विरासत हैं, उन्होंने कहा कि अटल जी के सुशासन व्यवस्था से ही देश आगे बढ़ेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित बनाने का सपना साकार होगा ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर और जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा मौजूद थे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …