सादात। जिले के सांसद अफजाल अंसारी और जखनियां विधायक बेदी राम ने बुधवार को क्षेत्र की दो नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया। सबसे पहले उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सादात से प्यारेपुर होते हुए मिर्जापुर गांव को जोडऩे वाली 13.8 किमी की सड़क का लोकार्पण किया। इसके पश्चात कनेरी से गौरा गांव तक नवनिर्मित सड़क को लोकार्पित किया।
3 बैच – 2 के अंतर्गत वर्ष 2021- 22 में चयनित सादात से मिर्जापुर की सड़क का निर्माण कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआईयू गाजीपुर द्वारा कराया गया है। सांसद अफजाल अंसारी ने सड़क को विकास का पैमाना बताते हुए कहा कि दोनों सड़कों के निर्माण से जनता को सहूलियत मिलेगी। इससे सफर सुहाना और समय की भी बचत होगी। इस अवसर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव धर्मदेव यादव, सपा के जखनियां विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव राजू, कार्यक्रम के अध्यक्ष किशोर यादव, संचालक रमेश यादव, सपा नेता विमल सोनकर, धर्मेन्द्र यादव, मारकंडेय यादव, गामा राम, बलराम पटेल, शमीम अंसारी, गांधी यादव सहित अनेक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …