गाजीपुर। भाजपा संगठन पर्व 2024 अंतर्गत मंडल अध्यक्ष चुनाव से सम्बन्धित जिला पदाधिकारियों एवं मंडल चुनाव अधिकारीयों की कार्यशाला जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रेक्षक पूर्व प्रदेश महामंत्री विधान परिषद सदस्य अश्विनी त्यागी ने कहा कि संगठन पर्व के माध्यम से संगठन संचालन हेतु अच्छे,इमानदार,कर्मठ और सक्रिय कार्यकर्ताओं को उपर उठने का अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि सबको समान रूप से राजनीति में नेतृत्व मिले यह सदैव से भाजपा का प्रयास है।हम ऐसे राजनैतिक दल के कार्यकर्ता है जो देश की दशा, दिशा बदलने और जनता के समस्याओं के समाधान के लिए लगातार समर्पित रूप से काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता वर्ष पर्यन्त लगातार क्षेत्र में जनता के बीच रहकर अभ्यास करते रहते हैं। अश्विनी त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे सामाजिक ताना बाना मजबूत हो रहा है और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में उ प्र से जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति समाप्ति की ओर है। और आने वाले 10 वर्षों में वह पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी ।
जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद आभार प्रकट किया।
जिला सह चुनाव अधिकारी, महामंत्री ओमप्रकाश राय ने अब तक के चुनाव स्थिति से प्रेक्षक को अवगत कराते हुए वृत्त लिए। संचालन महामंत्री अवधेश राजभर ने किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,कृष्ण बिहारी राय, पारसनाथ राय, अभिनव सिन्हा, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अच्छे लाल गुप्ता, राजेश राजभर, अखिलेश सिंह, श्यामराज तिवारी,जितेंद्र नाथ पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, मनोज सिंह, हरेंद्र यादव,सोमारू चौहान,शैलेश राम ,मयंक जायसवाल, नितीश दुबे, सुरेश बिन्द, राकेश यादव,सहित सभी मंडल चुनाव अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …