आएंगे माता प्रसाद पांडे

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय 1सितम्बर को जनपद गाजीपुर आएंगे।
वह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता,जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे स्व.अर्जुन राय जी की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके गांव पिपनार में आयोजित कार्यक्रम में 1. 30 बजे शामिल होंगे।वह लखनऊ से चलकर पूर्वांचल एक्सप्रेस के रास्ते चलकर करीब 12बजे हैदरगंज स्थित पार्टी के प्रदेश सचिव रमेश पांडे के पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के पश्चात मरदह,महाराजगंज, सैदपुर होते हुए पिपनार जायेंगे।
इस कार्यक्रम की सूचना देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अरूण कुमार श्रीवास्तव ने पार्टी के सभी जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ट नेता,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे शामिल होने के साथ साथ हैदरगंज पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का भव्य स्वागत करने की अपील किया है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …