गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य पद पर उ प्र के राज्यपाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा विभिन्न पदों पर दायित्व निर्वहन कर चुके डा. मुराहू राजभर को नामांकित किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष व्याप्त है। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने डा. मुराहू राजभर को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य मनोनीत किए जाने पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डा. मुराहू राजभर पार्टी के अत्यंत वरिष्ठ तथा जिम्मेदार पदाधिकारी रहे हैं जिनका चयन गाजीपुर के लिए गर्व की बात है।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, भानु प्रताप सिंह,ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, संकठा प्रसाद मिश्र,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा आदि ने भी प्रसन्नता व्यक्त किया है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …