नेहरु स्टेडियम ने जीत लिया फाइनल

गाजीपुर । 26 से 31अगस्त तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों 29 अगस्त स्व0 (दद्दा) मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर शुक्रवार को जूनियर बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि अंशुल मौर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि राजेश अग्रहरी, समाज सेवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि विपिन बिहारी राय, प्रबन्धक बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर व रामविलास राय, समाज सेवी एवं योगेन्द्र कुमार ने विजेता/उपविजेता खिलाड़ियो को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया । अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 06 टीमों ने प्रतिभाग किया । जिसका पहला सेमीफाइनल मैच नेहरु स्टेडियम ए बनाम कस्तुरबा गॉधी बालिका विद्यालय के मध्य खेला गया, जिसमें नेहरु स्टेडियम ए 10-02 से विजयी रही।दूसरा सेमीफाइनल मैच बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर बनाम उच्च प्राथमिक विद्यालय देवकली के मध्य खेला गया । जिसमें बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर  08-03 से विजयी रही । इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच नेहरु स्टेडियम गाजीपुर बनाम बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें नेहरु स्टेडियम गाजीपुर 05-03 से विजयी रही ।
प्रतियोगिता निर्णायक के रुप में राधेश्याम सिंह यादव खो-खो प्रशिक्षक, अवधेश कुमार कुशवाहा, राजेश्वर चौहान, शिवानी राय, अंशु राय रहे। इस अवसर पर सावित्री कुशवाहा, पूनम, विनोद कुमार जायसवाल, विजय, बृजेश कुमार, प्रदीप राय, योगेन्द्र सिंह, मु0 मोईन एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहे।अन्त में  अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओं एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …