मुहम्मदाबाद-बाराचवर ब्लाक को केवल सात से आठ घंटे

गाजीपुर । मुख्य  विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं, मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार विद्युत, उद्यान विभाग, बागवानी, मत्स्य, कृषि, चिकित्सा, एम्बुलेन्स-102 एवं 108, डेसन आरएलएम बैंक केड्रिट लिवेंज, मनरेगा, दिव्यांग पेंशन, गो-आश्रय स्थल, पशु टीकाकरण, समाज कल्याण के अन्तर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, ग्राम्य विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी का लक्ष्य के सापेक्ष,  जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली, जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण, भवन निर्माण पंचायती राज, शादी अनुदान योजना, पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, पारिवारिक लाभ योजना, श्रम एवं सेवायोजना तथा अन्य सभी विभागीय योजनाओं  की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान  मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत कटौती की जानकारी ली तो बताया गया कि  मुहम्मदाबाद एवं बाराचवर में 07 से 08 घंटे  बिजली आपूर्ति की जा रही है एवं अन्य ब्लाकों में 14 से 15 घंटे प्राप्त हो रही है। शहरी क्षेत्र में 22-23 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां विद्युत की समस्या है एवं कहीं-कहीं बोल्टेज की कमी है उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाय इसमें लापरवाही क्षम्य नही होगी।
जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि माह अगस्त, 2024 तक वसूली पूर्ण कर लिया जाय। चिकित्सा की समीक्षा के दौरान सिटी स्कैन में 3476 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें से 810 सिटी स्कैन लाभार्थियों को प्राप्त हुआ है जिस पर पर मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी जॉच कर तत्काल सिटी स्कैन रिपोर्ट प्राप्त करायी जाय एवं सी0एम0 डैश बोर्ड पोर्टल पर अपलोड किया जाय। दिव्यांग पेंशन की समीक्षा के उपरान्त लक्ष्य के सापेक्ष 157 लम्बित आवेदन  रहे जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए माह अगस्त, 2024 तक लम्बित आवेदनों को पूर्ण करने का निर्देश दिया एवं पोर्टल पर पर आवेदनों का निस्तारण अवश्य की जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों की  आख्या लम्बित है या पूर्ण कर लिया गया है तथा सी0एम0डैश बोर्ड पोर्टल पर फीड नही है तो उसे तत्काल फीड करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, प्रयर्टन अधिकारी समेत समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …