गाजीपुर।यू0पी0एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन जनपद शाखा के तत्वावधान में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। यू0पी0एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्टीरियल संगठन के जिला मंत्री मांधाता सिंह ने बताया कि शासनादेश संख्या 10/2023 सामान्य/47/ का 4 – 2023 व दिनांक 16 नवंबर 2023 द्वारा शासन द्वारा हर विभागाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि जनपद स्तर पर कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें,किंतु उप कृषि निदेशक द्वारा संगठन के पदाधिकारियों से ना तो वार्ता किया जा रहा है और ना ही कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने वार्ता के क्रम में अवगत कराया कि उपरोक्त संगठन एक मान्यता प्राप्त संगठन है और उनकी मांग जायज है किंतु उप निदेशक कृषि द्वारा कर्मचारियों का आर्थिक और मानसिक शोषण किया जाना न्यायोचित नहीं है।उनके द्वारा कर्मचारियों को आंदोलन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जो कर्मचारी हित में उचित नहीं है।अगर उक्त संगठन आंदोलन करता है, परिषद उसका पूर्ण समर्थन करेगा और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उप कृषि निदेशक की होगी।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य द्वारा कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि सभी कर्मचारियों की लंबित मांग व अधूरे चरित्र पंजिका को पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर दिया जाएगा । प्रतिनिधि मंडल में दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव,संजय यादव,मांधाता सिंह, बृजेश यादव,आनंद,अमित कुमार रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …