सपा ने पुलिस प्रशासन को चेताया

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय को भद्दी भद्दी एवं गंदी गंदी गालियां देने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग किया।
विधायक जैकिशन साहू ने पुलिस अधीक्षक से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में गिरफ्तार किये गये एक अभियुक्त को पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत रिहा कर दिये जाने से कोतवाली पुलिस संदेह के घेरे में है। आखिर किस दबाव में उस अभियुक्त को छोड़ दिया गया शहर की जनता यह जानना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जिससे शहर की शांति और सद्भावनापूर्ण माहौल को खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा यह प्रकरण बहुत ही संवेदनशील है। इस घटना से एक विशेष धर्म समुदाय के लोग आक्रोशित हैं। इस प्रकरण को गंभीरता से न लिया जाने पर किसी भी अप्रिय घटना का सामना शहर को करना पड़ सकता है।शहर में सद्भाव, शांति माहौल बना रहे इसके लिए दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की जरुरत है।


प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष आमिर अली,सदानन्द यादव,अरूण कुमार श्रीवास्तव, परवेज अहमद,सदर विधान सभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद, नगर महमंत्री बाबी चौधरी,शेर अली राईन ,इलियास,शाकिब खां,संतोष कुमार,सुजीत कुमार आदि शामिल थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …