गाजीपुर । पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम के दो खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय एवं राजकुमार पाल के सम्मान समारोह कार्यक्रम मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर सैदपुर में 17अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल एवं हैलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया ।
सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजकुमार पाल से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सैदपुर, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।