जंगीपुर में भी तिरंगा यात्रा

जंगीपुर। तिरंगा यात्रा अभियान के अंतिम दिन मंगलवार को जंगीपुर विधानसभा में भाजयुमो द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जंगीपुर विधानसभा के विभिन्न मंडलों से भाजपा कार्यकर्ताओं का मोटर साइकिल जुलूस टुकड़ियों में बिरनो थाना गेट पर शहीद कमलेश सिंह की प्रतिमा स्थल पर पहुंचा जहां से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह तथा पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय के नेतृत्व में भारी संख्या में मोटरसाइकिल सवार युवक तिरंगा लहराते राष्ट्र भक्ति नारे लगाते जंगीपुर नवीन मंडी पहुंचे। जहां यात्रा समापन से पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सिर्फ समृद्ध और विकसित ही नहीं हो रहा बल्कि राष्ट्र भक्ति की भावना भी मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि देश के शहीदों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में लगातार साल पर्यन्त कार्यक्रम चल रहे हैं। जिससे विगत दस वर्षों मे देश भक्ति की भावना बलवती हुई है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने लोगों के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त कर यात्रा का समापन किया।


इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, रमेश सिंह पप्पू,संकठा प्रसाद मिश्रा, शैलेश कुमार राम,अवधेश राजभर, राकेश यादव, मन्नू राजभर, धर्मेन्द्र कुशवाहा,राजेश चौहान,अभय प्रताप सिंह, भाजयुमो महामंत्री अविनाश सिंह, अभिमन्यु सिंह, काशी नाथ तिवारी,प्रमोद राय, पंकज राय, लाल जी गुप्ता सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …