शहर की समस्याओं के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेसी

गाजीपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की बैठक शहर कांग्रेस कार्यालय सकलेनाबाद में हुई । पदाधिकारी ने नगर पालिका परिषद गाजीपुर के प्रत्येक वार्डों का अध्ययन करते हुए सभी समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरने का ऐलान किया।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि नगर की समस्याओं को लेकर सड़क पर लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयार रहेंगे। कांग्रेस के हर वार्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में एक आंदोलन की शुरुआत की जाएगी ।अघोषित बिजली कटौती की समस्या , पानी निकासी की समस्या नगर पालिका के प्रमुख मुद्दे हैं। इसके अलावा जो भी नगर पालिका परिषद में समस्याएं आएंगी कांग्रेस का कार्यकर्ता लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहेगा ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कार्यकारिणी बैठक में कहा कि नगर पंचायत को संवैधानिक दर्जा स्वर्गीय राजीव गांधी की देन है कांग्रेस पार्टी हमेशा नगर की समस्याओं के लिए संघर्ष करती रही है ।अब संदीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद गाजीपुर के कार्यकर्ता नगर की समस्याओं को उठाने के लिए तैयार है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रविकांत राय ,लालसाहब यादव , ओमप्रकाश यादव, अखिलेश यादव , आनंद कुशवाहा, लखन श्रीवास्तव, आशीष यादव ,अब्बू आसिफ, शाहनवाज आलम, अब्दुल राफेल ज्या, तुषार सिंह, सतीश गुप्ता उर्फ गुड्डू ,वासिफ रिजवान, बलदाऊ, राजेश विश्वकर्मा, विश्वनाथ जायसवाल, झुन्ना शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

पीजी कालेज की टीम चैंपियन

गाजीपुर । 14 नवंबर 2024 को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता …