अफजाल की सजा हाईकोर्ट से रद्द, सपाई खुश

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर बैठक कर सांसद अफजाल अंसारी की सजा उच्च न्यायालय द्वारा रद्द किये जाने पर खुशी जतायी और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने इसे सत्य की जीत बताया । उन्होंने कहा कि आज यह उक्ति पूरी तरह से सही साबित हुई है कि सत्य परेशान हो सकता है ,पराजित नहीं । उन्होने कहा कि हम सबको
पूरा विश्वास था कि अदालत हमारे साथ न्याय करेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग गाजीपुर में उपचुनाव होने का सपना संजो रहे थे उन्हें उच्च न्यायालय के इस फैसले से निराशा हासिल हुई है। उच्च न्यायालय के इस फैसले से जो ताकतें गाजीपुर में भ्रम का जाल फैला रहे थे सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ दंभपूर्ण,असंसदीय और अलोकतांत्रिक भाषा का लगातार इस्तेमाल कर रहे थे उनके मुंह पर करारा तमाचा है।
खुशी का इजहार करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, निजामुद्दीन खां,अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुभाषचंद्र यादव गुड्डू, सदानंद यादव, दारा यादव, कृष्ण कुमार गौतम, शिवप्रसाद यादव, रामशीष यादव, संतोष यादव, चंद्रभान सिंह, बिन्दु बाला बिन्दु,रितेश सिंह, रीना यादव, अशोक, गयासुद्दीन आजाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …