सपा विधायकों ने शहीद के परिजनों को दिया हौसला

गाजीपुर। पूर्व मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह, जंगीपुर विधायक बीरेंद्र यादव एवं विधायक शोएब अंन्सारी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूद बिस्फोट में शहीद हुए शेरपुर खुर्द निवासी अखिलेश राय के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने शहीद अखिलेश राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि हम सभी इस दु:ख की घड़ी में साथ हैं। जो भी सम्भव होगा परिवार की पूरी मदद की जाएगी। सपा नेता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अखिलेश राय द्वारा देश सेवा में दिया गया सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों को मातृभूमि पर अपने प्राण न्यौछावर करने की प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा इस शहीदी धरती के इस जांबाज अखिलेश राय ने अपनी शहादत देकर पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। इस मौके पर विधायक शोएब अन्सारी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि अमर शहीद के नाम पर प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा । इस मौके पर गोवर्धन यादव , मुनीन्द्र नाथ राय, जयानंद राय, मृत्युंजय राय, रामजी राय, आलोक राय डब्बू , दयाशंकर राय,मदन दूबे ,बब्बन राय, पिन्टू राय, अश्विनी राय, चन्दन राय आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …