गरीबों को गर्म वस्त्र

सादात। भारतीय थल सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी के पद पर तैनात ग्राम शिकारपुर निवासी चंद्रपाल यादव के पिता स्वामीनाथ यादव ने सोमवार को आर्थिक रूप से कमजोर लोगों, दिव्यांग, विधवा और अन्य जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया। ठंडक के मौसम में कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि समता पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. कमलेश यादव ने जरूरतमंदों की सेवा को पुनीत कार्य बताते हुए ऐसे कार्य के प्रति समाज के सामर्थ्यवान लोगों से आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी स्वामीनाथ यादव ने आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डा. चौथी सिंह यादव, पूर्व प्रवक्ता सुदर्शन यादव, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र यादव, रामदासी देवी, चंद्रभान यादव, डा. रामलखन गौतम, जिला पंचायत सदस्य राजू राम आदि रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सेवानिवृत्त प्रवक्ता सुदामा राम विश्वकर्मा ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …