योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त जनता तक पहुंचाया

भांवरकोल। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सभा रेवसडा़ एवं मलिकपुरा पंचायत में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं सम्पादक के0 एन0 राय एवं रामविशाल पान्डेय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस पर मौके पर के एन राय ने कहा कि सरकार गरीबों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अपनी जिम्मेदारी लें। इस मौके पर कन्हैयालाल मौर्य ने सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत की विभिन्न विकास योजनाओं के विषय में विस्तार प्रकाश डाला। इस मौके पर सचिव ज्ञानेंद्र ने पंचायत में शुरू योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर एडीओ सह0 कन्हैया मौर्या प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रिका प्रसाद ने किया।इस मौके पर विनोद राय,अनिल राय मुन्ना आदि मौज रहे। इसी क्रम में मलिकपुरा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान इन्द्रासन राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें सचिव चन्द्रिका प्रसाद ने योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रणाम पत्र वितरित किया गया। ग्राम प्रधान और प्रधान संघ भांवरकोल के अध्यक्ष इंद्रासन राय ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से इस ग्राम पंचायत का दायित्व संभाल रहा हूं। पूरे जनपद में शायद ही कोई ऐसी ग्राम पंचायत हो जहां के नागरिकों तक सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार मुक्त होकर पहुंचती रही हों जितना मलिकपुरा के निवासियों को मिलीं हैं। आगे भी लोगों तक ऐसे ही योजनाओं का लाभ मिलता रहे यह कोशिश जारी रहेगी।
इस अवसर पर एडीओ कन्हैया लाल मौर्य, ग्राम प्रधान मुन्ना यादव पहलवान, जुनैद खां, गोपाल राय,अजित गौतम, राजकुमार यादव , साधू पासवान आदि शामिल रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …