शब्दभेदी बाण का प्रदर्शन देख लोग हुए मंत्रमुग्ध

गाजीपुर।महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200वीं जयंती पर आयोजित विशाल वैदिक महोत्सव कार्यक्रम का रविवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपराज्यपाल जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा के उद्बोधन से 5दिवसीय विशाल वैदिक महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ।समापन समारोह में जनसमूह और मुख्य अतिथि के समक्ष पंडित नेम प्रकाश आर्य धनुर्वेदाचार्य लखनऊ ने अपने धनुष विद्या,शब्दभेदी बाण का प्रदर्शन किया इससे सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस वैदिक महोत्सव के अन्तिम दिन 200कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें 500 से ज्यादा लोगों ने यज्ञ में आहुति दी। गाजीपुर के इतिहास से पहली बार ऐसा हुआ ।आर्य समाज का उद्देश्य विशाल वैदिक महोत्सव के माध्यम से लोग वेद की तरफ लौटें महर्षि दयानंद रचित पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश को पढ़े शिक्षित हों सनातन धर्म को लोग जाने और महर्षि दयानंद सरस्वती के योगदान पाखंड कुरीतियों को दूर करने के लिए महिलाओं को जागृत करने के लिए समाज में जो अंधविश्वास फैला है उसे दूर करने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन चरित्र को पढ़ें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा ने वेद पर प्रकाश डालते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती जी के समाज सुधार एवं देश के विकास में उनके योगदान को रेखांकित किया ।उन्होंने कहा कि लोगों को शिक्षित होना होगा और समाज में जब शिक्षित होंगे सनातन धर्म को लोग जानेंगे वेद को पढ़ेंगे फिर हमारे धर्म की रक्षा होगी। देश आगे बढ़ेगा लोगों में राष्ट्र हित की भावना पनपेगी। उन्होंने कहा कि दयानन्द सरस्वती जी के सपनों को पूरा करने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।इस देश में बहुत दिनों तक गरीबी हटाओ के नारे सुने गए थे लेकिन विगत पांच छः वर्षों में गरीबी मिटाने का तेज गति से प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को विकसित बनाने का जो संकल्प लिया है वह सिर्फ सरकार के भरोसे देश विकसित नहीं बन सकता इसके लिए जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए और उन्होंने इसके लिए गाजीपुर के लोगों का आवाह्नन भी किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रधान दिलीप आर्य, धर्मेंद्र जायसवाल, आदित्य प्रकाश, रिंकू केसरी, रवीश जी, संतोष आर्य, गोविंद जी आर्य, मोहन प्रसाद, संजय वर्मा एवं पाणिनी कन्या महाविद्यालय की ब्रम्हचारी कन्याओं ने अपना भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन सन्तोष कुमार वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन दिलीप आर्य ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, ओमप्रकाश राय, शशिकांत शर्मा, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय आदि उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …