गाजीपुर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की 18वीं एवं 19वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं सरोजेश सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक की अध्यक्षता में अग्रवाल पैलेस में संपन्न हुई । जिसमें विभिन्न समितियों से पधारे बैंक प्रतिनिधियों/डेलीगेट्स ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पूर्व विधायक, सुनीता सिंह पूर्व विधायक, सच्चिदानंद सिंह, सुनील सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष, अच्छे लाल उपाध्यक्ष बैंक, अजीत सिंह उपायुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता वाराणसी मंडल वाराणसी, अंसल कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, इफको के प्रबंधक तथा विभिन्न समितियों से आए सचिव , शाखा प्रबंधक ,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, अपर जिला सहकारी अधिकारी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रवीण सिंह पूर्व संचालक बैंक द्वारा किया गया। सामान्य निकाय की एजेंडावार रिपोर्ट मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैलाश चंद्र द्वारा रखी गई। जिसका उपस्थित सभी प्रतिनिधियों द्वारा एजेंडे वार अनुमोदन किया गया। जेपीएस राठौर द्वारा जिला सहकारी बैंक के प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे विकास की प्रशंसा की तथा सहकारी क्षेत्र में हो रहे प्रगति के बारे में अवगत कराया । मंत्री द्वारा बताया गया कि जिला सहकारी बैंकों द्वारा किसी भी खातेदार का इस समय भुगतान करने में कोई समस्या नहीं है ।बैंक अपने समस्त खातेदार को उनकी मांग के आधार पर भुगतान कर रहा है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों में सभी समितियों को कंप्यूटराइज किया जा रहा है। जिससे भ्रष्टाचार कम होगा एवं कार्य में कुशलता होगी तथा समिति सदस्यों को अपना कार्य करने में सुगमता होगी ।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …