गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर नवमनोनीत समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव नरसिंह यादव और बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री राम गौतम और केशर कांत एडवोकेट का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
इस स्वागत समारोह का आरंभ समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव और शिवमुनि यादव के स्वागत गीत से हुआ।
इस स्वागत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने नवनामित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए भाजपा सरकार को दलितों -पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का विरोधी बताया और कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहेब का संविधान बदलने का षड्यंत्र कर रही है। यह सरकार दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म करना चाहती है। सभी लोगों को एकजुट होकर भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि इनके मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष का दौर है आज सभी को मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर और डॉ राम मनोहर लोहिया, चौधरी चरण सिंह और नेता जी मुलायम सिंह यादव के रास्ते पर चलकर दलितों-पिछड़ों के हक की लड़ाई लगातार लड़ रही है और उसी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी लगातार केन्द्र और प्रदेश सरकार से जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर संघर्ष छेड़ रखी है ताकि समाज के सभी लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से उनका हक दिलाया जा सके। लेकिन दलित -पिछड़ा और अल्पसंख्यक विरोधी भाजपा सरकार जातीय जनगणना नहीं कराने का हठ पाल रखी है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना ही देश और प्रदेश में समाजवाद और रामराज्य स्थापित करने में सहायक साबित होगी।
इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, रामवचन यादव,मदन यादव, रविन्द्र प्रताप यादव,पंकज यादव, यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, राजेश कुमार यादव,नगीना यादव, वंशबहादुर कुशवाहा, जमुना यादव,अमित ठाकुर, सिंहासन यादव, रमेश यादव, सदानंद यादव, रामवचन यादव,लड्डन खां आदि उपस्थित थे। स्वागत समारोह का संचालन जिला महामंत्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …