गाजीपुर। सिविल बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष और सचिव ने शुक्रवार को बार के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर राय को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम उनके आमघाट स्थित आवास पर किया गया। बीमार होने की वजह से श्री राय पिछले कुछ दिनों से न्यायालय नहीं जा पा रहे हैं।
कुछ दिन पहले सिविल बार एसोसिएशन ने एक कार्यक्रम आयोजित कर अपने बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया था। उस कार्यक्रम में विजय शंकर राय नहीं पहुंच सके थे। सिविल बार के निवर्तमान अध्यक्ष सुधाकर राय और सचिव रतन जी श्रीवास्तव ने श्री राय के आवास पर पहुंच कर उन्हें अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ और दीर्घजीवन की कामना की।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …